12 जनवरी को जिला स्तरीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन होगा
12 जनवरी को जिला स्तरीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन होगा
उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशों के परिपालन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन 12 जनवरी को हरिफाटक ब्रिज के नीचे संभागीय हाट बाजार परिसर में किया जायेगा। मेले में विभिन्न कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा सर्विस एडवाइजर डाइग्नोस्टिक एडवाइजर, हैड टेक्निशियन, सहायक टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, वाहन चालक, सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, सेल्स/मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन वर्कर/ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि पदों पर भर्ती की जायेगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले में कैरियर मार्गदर्शन के लिये स्वरोजगार योजनाओं व अन्य विभागीय योजनाओं तथा प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारी देने के लिये विभिन्न विभागों व संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा। कक्षा 5वी उत्तीर्ण से लेकर स्नातक, आईटीआई के इच्छुक आवेदक पासपोर्ट साइज के फोटो, रोजगार पंजीयन, शैक्षणिक योग्यता के समस्त दस्तावेज लेकर 12 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक उक्त नियत स्थान में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं।