शराब पीकर महाकाल मंदिर के अंदर पहुंचे युवकों ने सुरक्षा कर्मियों से की अभद्रता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

शराब पीकर महाकाल मंदिर के अंदर पहुंचे युवकों ने सुरक्षा कर्मियों से की अभद्रता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

शराब पीकर महाकाल मंदिर के अंदर पहुंचे युवकों ने सुरक्षा कर्मियों से की अभद्रता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। 

उज्जैन |  विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओ मैं सुरक्षा कर्मियों से अभद्रता कर दी। मामला इतना बढ़ गया था कि श्रद्धालु समझाने पर भी नहीं समझे और हंगामा करने लग गए। दरअसल घटना शुक्रवार देर रात की है जब देवास से आए तीन श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। दर्शन करने आए यह श्रद्धालु शराब के नशे में थे। युवकों के बर्ताव के बाद सुरक्षा कर्मियों का इन पर ध्यान गया जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को बाहर जाने को कहा इस पर कहां सुनी हुई और युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।  बताया जा रहा है की घटना के दौरान मारपीट भी हुई है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के बाद महाकाल थाना पुलिस हरकत में आई है और इस मामले की जांच कर रही है। 

उज्जैन 10 फरवरी 2024। दिनांक 09 फरवरी 2024 को श्री महाकालेश्वर मंदिर के गणेश मण्डपम् में शयन आरती के पूर्व लगभग 10 बजकर 10 मिनट से लगातार 10 बजकर 20 मिनट तक देवास जिले के 02 व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में श्री महाकालेश्वर मंदिर में गणेश मण्डपम् की दर्शन व्यवस्था को लगातार बाधित किया जा रहा था, इस पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से गणेश मण्डपम् में कर्तव्यरत सुरक्षाकर्मी श्री हितेश सोनपरत, श्री देवेन्द्र सिसोदिया द्वारा उन्हे बार-बार समझाईश दी गई, परन्तु उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा मंदिर के गाड़ों से अभद्रता की व हाथापाई भी की गई। जिस पर सुरक्षागार्ड द्वारा अपने सुरक्षा अधिकारी श्री विष्णु कुमार चौहान को भी अवगत कराया गया उनके द्वारा भी उक्त दोनो व्यक्तियों को समझाईश दी गई, दोनो व्यक्तियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को मारने की धमकी भी दी गई। उक्त कृत्य मंदिर गरिमा के अनुरूप नहीं होकर कदाचरण की श्रेणी में आकर मंदिर की प्रतिष्ठा का अल्पीकरण करने वाला था। 


इसलिये श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर  संदीप कुमार सोनी द्वारा देवास निवासी दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारी महाकाल थाना को पत्र भेजकर एफ.आई.आर. की जाकर प्रकरण दर्ज करवाया गया।