राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आफ़ताब ने कांस्य पदक प्राप्त किया

राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आफ़ताब ने कांस्य पदक प्राप्त किया

राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आफ़ताब ने कांस्य पदक प्राप्त किया
स्वागत करते समाजजन

राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आफ़ताब ने कांस्य पदक प्राप्त किया

तराना। शालेय राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन सीहोर में दिनाँक 07 अक्टूबर 2022 से 11 अक्टूबर 2022 को  हुआ। इस प्रतियोगिता में तराना निवासी आफ़ताब मेव का अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर के तीसरे स्थान पर  रह कर कस्य पदक हासिल किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी संभाग के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आफ़ताब मेव फेम गुरुकुल स्कूल मक्सी में अध्ययन करते है। तराना में फिट एंड फैन जिम में वेटलिफ्टिंग का अभ्यास करते है। आफ़ताब के प्रशिक्षक लियाकत अली के द्वारा बताया आफ़ताब में बहुत पॉवरओर लगन  है ऐसे ही अभ्यास करता रहा तो अगले वर्ष राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करेगा ओर तराना एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करेगा। आफ़ताब तराना के प्रसिद्ध R K पेंटर के पोते है। माध्यम वर्गीय परिवार से होने के बाद भी आफ़ताब की  अच्छी डाइट का ध्यान रखते है ताकि आगे चलकर देश  के लिए पदक लाये। आफ़ताब की उपलब्धि पर दादा आर के. पेंटर, शेख वकील, रजाक सर, भुरू मुल्तानी, फिरोज पैंथर, पार्षद सईद मेव, फारुख मंसूरी, इकबाल मेव, ऋषि शर्मा, इमरान मेव, अतीक मेव, तरुण राजावत, आमिर मेव, फैजल मेव, आर्यन कुमार, आरिफ मेव, अरमान शाह, जाहिद जागीरदार, जानसन डेविड, सुनील चावड़ा खेल शिक्षक फेम गुरुकुल मक्सी, अखिलेश मंडलोई संचालक फेम गुरुकुल मक्सी आदि ने पुष्ममाला से स्वागत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।