महिदपुर आज जनआशीर्वाद यात्रा का नगर में प्रवेश पर किसान हितैसी जनप्रतिनिधि दिनेश जेन बॉस ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अपना विरोध प्रदर्शन किया 

महिदपुर आज जनआशीर्वाद यात्रा का नगर में प्रवेश पर किसान हितैसी जनप्रतिनिधि दिनेश जेन बॉस ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अपना विरोध प्रदर्शन किया 

 महिदपुर विधानसभा में जनआशीर्वाद यात्रा का नगर में पहुची जहा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर सुवागत किया वही दूसरी ओर मध्य्प्रदेश के प्रदेश सचिव दिनेश जेन बॉस ने अल्प मात्रा में वर्षा होने पर महिदपुर तहसील अनुविभागीय अधिकारी।महोदय को जल्द से जल्द सर्वे करवाकर किशानो को मुवाबजा दिया जाए लेकिन 3 दिन बीत जाने पर सरकार दुवारा कदम नही उठाने पर जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान अपना विरोध पर्दशसन किया इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दिनेश जैन बोस को नजर बंद कर दिया गया है एव गांव गांव से विरोध प्रदर्शन करने आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पुलिस द्वारा रोका गया है लेकिन दिनेश जेन बॉस दुवारा बोला गया है कि में किसानो के हित और उनकी मागो को लेकर हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा चाहे मुजे इसके लिए  जेल ही क्यों ना जाना पड़े..