आगर मालवा जिले के नलखेड़ा मे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मातृ शक्ति ने निकाली भव्य शोभायात्रा
आगर मालवा जिले के नलखेड़ा मे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मातृ शक्ति ने निकाली भव्य शोभायात्रा।
झांकियां भी रही शामिल, केसरिया पताकाओ से लहराया नगर।
आगर मालवा | अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरे देश में राम लहर दिखाई पड़ रही है, वहीं नलखेड़ा नगर तथा क्षेत्र मे भी इससे अछूता नहीं है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा होने वाले कार्यक्रम को लेकर मातृ शक्ति द्वारा मंगलवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं राम भजन के साथ श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। शोभायात्रा में झांकियो के साथ अन्य आकर्षण के केंद्र शामिल थे। वही पूरा नगर केसरिया पताकाओं से लहरा रहा था।
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे आगर जिले नलखेड़ा नगर सहित ग्रामीण अंचल में राम भक्तों का उत्साह दीख रहा है।मंगलवार दोपहर बाद नगर की मातृ शक्ति द्वारा किला रोड स्थित सांवलिया नाथ मंदिर से नगर में रामलला की भव्य शोभा यात्रा बैंड-बाजो एवं ढोल - ढ़माकों के साथ निकाली गई।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं केसरिया वस्त्र पहनकर शामिल थी। जो राम भजन के साथ भगवान श्री राम के जयकारे लगाती हुई चल रही थी।शोभायात्रा में विभिन्न महापुरुषों की वेशभूषा में नगर के बच्चे चल रहे थे। बालिकाएं एकरूपता के साथ ड्रेस कोड में कतारबद्ध होकर ताशे बजाते हुए चल रही थी। बालिकाएं हाथों में धर्म ध्वजा लेकर चल रही थी।शोभायात्रा में सरस्वती विद्या मंदिर तथा रामपुरा मोहल्ले की झांकी भी सम्मिलित थी जिसमें बच्चे राम- लक्ष्मण-सीता-हनुमान का रूप धारण कर ट्रैक्टर ट्राली में बैठे हुए थे।शोभायात्रा प्रमुख मार्ग से होती हुई बगलामुखी रोड स्थित रेन बसेरा पर पहुंची जहां पर समापन हुआ कार्यक्रम ।