तराना नगर में प्रतीकात्मक रूप से हुआ 71 फिट रावण का दहन त

तराना नगर में प्रतीकात्मक रूप से हुआ 71 फिट रावण का दहन

तराना नगर में प्रतीकात्मक रूप से हुआ 71 फिट रावण का दहन  त
जय लंकेश

तराना नगर में प्रतीकात्मक रूप से हुआ 71 फिट रावण का दहन

तराना:-तराना नगर में विजयादशमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर देशभर में लोग ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ के प्रतीक रूप में ‘रावण दहन’ करते हैं. रावण के पुतले के साथ अपनी बुराइयों को जलाते हैं और उससे होने वाले प्रकाश के रूप में अपने जीवन में अच्छाई को उतारते हैं. देश के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से रावण के पुतले का दहन किया गया उसी कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के तत्वधान में भगवान राघवेंद्र सरकार का नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ ढोल एवं डीजे के साथ चल समारोह निकाला गया चल समारोह बड़े राम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ दशहरा मैदान पहुँचा साथ ही सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा नगर में समाजिक एवं धार्मिक कार्य करने वाले का स्वागत सम्मान किया गया उसी के तहत लंपि वायरस जैसी महामारी में गौमाता को वैक्सीन लगाने वाली गौसेवा मंडली का स्वागत सत्कार किया गया साथ ही बड़ी बात यह रही  रावण पर इंद्र भगवान भी मेहरबान नजर आए हल्की बारिश के बावजूद नगर की जनता में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला उक्त कार्यक्रम में मंचासीन अथिति के रूप क्षेत्रीय विधायक महेश परमार,नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता परमार, प्रकाशानंद भारती सुप्रीम कोर्ट बाबा,आदि उपस्थित थे सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान समिति सदस्यों द्वारा किया गया ततपश्चात भगवान श्री राम ने रावण का वध किया गया उक्त कार्यक्रम में तराना नगर सहित आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित हुए