ड़वानी महर्षि उत्तम स्वामी पहुंचे बड़वानी नर्मदा जयंती की तैयारियों का लिया जायजा धूमधाम से मनेगा मां नर्मदा का जन्मोत्सव 

ड़वानी महर्षि उत्तम स्वामी पहुंचे बड़वानी नर्मदा जयंती की तैयारियों का लिया जायजा धूमधाम से मनेगा मां नर्मदा का जन्मोत्सव 

बड़वानी महर्षि उत्तम स्वामी पहुंचे बड़वानी नर्मदा जयंती की तैयारियों का लिया जायजा धूमधाम से मनेगा मां नर्मदा का जन्मोत्सव 

बड़वानी। आगामी 16 फरवरी को मां नर्मदा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर से पांच किमी दूर स्थित रोहिणी तीर्थ नर्मदा तट राजघाट में इस अवसर पर 14 से 16 फरवरी तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। 1008 महर्षि उत्तम स्वामी आज दोपहर को बड़वानी पहुंचे नर्मदा किनारे आयोजन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही पूजा अर्चना कर भक्तों से वार्तालाप किया। आयोजन स्थल पर बड़वानी विधायक राजन मण्डलोई भी उपस्थित थे। नर्मदा आरती समिति राजघाट के सदस्यों ने बताया कि मां नर्मदा का जन्मोत्सव तीन दिनों तक मनाया जाएगा। 14 से 16 फरवरी तक श्री शिवपुराण कथा, विशाल चुनरी यात्रा, पालकी यात्रा और महाआरती कर महा प्रसादी बांटी जाएगी।14 से 16 फरवरी तक शिव पुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक होगी। वहीं मां नर्मदा के प्रकटोत्सव के दिन 16 फरवरी को सुबह 10 बजे से माता की विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी।वही इसके बाद शाम को 5 बजे पालकी यात्रा का आयोजन किया जाएगा। पालकी यात्रा के बाद शाम 6.30 बजे महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की जाएगी। बड़वानी विधायक राजन मण्डलोई सहित समिति के संतोष सेन, राधेश्याम व्यास, नरेश जायसवाल, पंकज व्यास, अजय सिंह ठाकुर आदि ने मां नर्मदा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।