अखिल भारतीय बारोट गंधर्व राव समाज विकास के तत्वाधान महासभा का आयोजन, महिदपुर- झारड़ा तहसील इकाई का गठन 

अखिल भारतीय बारोट गंधर्व राव समाज विकास के तत्वाधान महासभा का आयोजन, महिदपुर- झारड़ा तहसील इकाई का गठन 

झारड़ा | बारोट गंधर्व राव समाज द्वारा झारड़ा तहसील में " राजनैतिक चिंतन शिविर एवं सामाजिक न्याय सम्मेलन" का आयोजन  "अखिल भारतीय  बारोट गंधर्व राव समाज विकास सुधार संगठन" के तत्वाधान में किया गया जिसके अंतर्गत तहसील इकाई का गठन हुवा जिसमे महिदपुर तहसील कार्यकारिणी के अध्यक्ष- किशनलाल हाडा,उपाध्यक्ष दिनेश कच्चावा,कोषाध्यक्ष हीरालाल कच्चावा, सचिव डॉक्टर रामनारायण चौहान(दिनेश चौहान ), प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी-डॉ राकेश पंवार, के पदों पर निर्वाचित हुए है  पदभार ग्रहण करने वाले सभी पदाधिकारी का समाज द्वारा स्वागत  किया गया  एवं संगठन बनाने के मुख्य उद्देश्यों से समाज जनों का अवगत कराया गया | विधायक पुत्र धीरेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन दिया गया, जिससे कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देवे  जिसमे - समाज जनों द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश राज्य में निवासरत ढोली जाति समुदाय की सभी ढोली/दमामी/डोम/नगारची/बारेठ/गंधर्व/राव जातियों के "सामाजिक उत्थान एवं विकास" के एजेंडा पर चर्चा कर जन जागरुकता के माध्यम से राज्य सरकार से विगत 30 सालों से जो मांगों के लिए समय समय पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें मुख्य निम्न प्रकार से है--

ढोली जाति समुदाय (ढोली/दमामी/डोम/नगारची/बारेठ- जातीया) वर्ग को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग में सम्मिलित कर आरक्षण प्रदान करना,  

"ढोली जाति समुदाय (ढोली/दमामी/डोम/नगारची/बारेठ- जातीया) वर्ग कलाकार कल्याण बोर्ड" का गठन कराना, 
 "ढोली जाति समुदाय (ढोली/दमामी/डोम/नगारची/बारेठ- जातीया) वर्ग की "जाति पंचायत" राज्य सरकार से करवाना,   

 केन्द्र एवं राज्य सरकारों का जाति समुदाय की 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए ध्यान आकर्षण करना आदि इस अवसर पर ढोली जाति समुदाय वर्ग सुधार संगठन, जिला मंदसौर/नीमच के संयोजक-मांगीलाल चौहान,कारू लालवर्मानीमच,कैलाशराव पीपलीयामंडी,शामगढ़ तहसील अध्यक्ष  भँवर लाल  वर्मा, सेवानिवृत्त पटवारी,प्रतापगढ़ (राज) से "राजस्थान ढोली महासभा, जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आनंद प्रकाश पंवार,गंधर्व राव विकास समिति,जयपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश जी पंवार  आदि गंधर्व राव  बारोट समाज के समस्त सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग डॉ रामनारायण चौहान एवं महिदपुर झाड़ तहसील समस्त समाज जन उपस्थित थे