भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शनिवार को मुरैना के अल्प प्रवास पर आए और प्रदेशाधक्ष बीडी शर्मा संघ के कार्यक्रम में पहुंचे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शनिवार को मुरैना के अल्प प्रवास पर आए और प्रदेशाधक्ष बीडी शर्मा संघ के कार्यक्रम में पहुंचे

मुरैना।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शनिवार को मुरैना के अल्प प्रवास पर आए और प्रदेशाधक्ष बीडी शर्मा संघ के कार्यक्रम में पहुंचे जहां उनके साथ मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी थे  दोनो नेताओ ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और उनके साथ भोजन भी किया इसके बाद बीड़ी शर्मा ने मुरैना में बन रहे जिला भाजपा कार्यालय के निर्माण कार्यों का जायजा लिया फिर वहां से प्रदेशाध्यक्ष  रेस्ट हाउस पहुंचे  इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, कि मुरैना महापौर शारदा सोलंकी उनसे सौजन्य मिलीं थीं, अभी भाजपा में आने जैसी कोई बात नहीं, नहीं हमारी ऐसी कोई लिस्ट है, जिसमें किसी को भाजपा में शामिल करना हो। अगर किसी को लगता है भाजपा में आना चाहती तो उसका निर्णय हाईकमान करेगा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के भी भाजपा में आने के सवाल पर उन्हाेंने हंसते हुए कहा, कि कुछ भी हो सकता है।


पत्रकारवार्ता में वीडी शर्मा से मुरैना सीट से नरेंद्र सिंह ताेमर या वीडी शर्मा के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, कि यह पार्टी तय करेगी, कि किसको कहां से चुनाव लड़ाना है, लेकिन जो जहां से लड़ेगा वो वहां से जीतेगा।वीडी शर्मा ने कहा, कि इस बार प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेंगे। उन्होंने जिला अध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता से कहा, कि मुरैना में लोकसभा चुनाव का कार्यालय खोला जाए। हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है, जिसका नाम आता है वह उसके पीछे खड़ा हो जाता है। वीडी शर्मा ने बताया, कि भाजपा ने पूरे देश में गांव चलो अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पार्टी के सभी कार्यकर्ता चाहे वह जिला अध्यक्ष हो, प्रदेश अध्यक्ष हों या मुख्यमंत्री हो वह 24 घंटे गांव में गुजारेंगे। यह अभियान 9 से 11 फरवरी तक चलेगा। 53136 गांव और शहरों के 1700 वार्डों में सवा लाख कार्यकर्ता इस अभियान के निमित्त पहुंचेगा। मैं खुद राधवगढ़ के आमन गांव में रहकर आया हूं। इस अभियान के माध्यम से हर बूथ पर 10 फीसद वोट बढ़ाने का है। विधानसभा में हम 8 फीसद तक वोट बढ़ाने में सफल रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 58 फीसद वोट भाजपा को मिला, इस बार 68 फीसद वोट पाने का लक्ष्य है। 2.53 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हैं। इन लोगों तक पहुंचकर उनसे संवाद किया जाएगा।