उज्जैन लोकायुक्त की आगर में कार्यवाही, CMHO को रंगे हाथों पकड़ा

उज्जैन लोकायुक्त की आगर में कार्यवाही, CMHO को रंगे हाथों पकड़ा

प्रभारी सीएमएचओ आगर ₹10000 रिश्वत लेते धराए, संविदा डॉक्टर से की थी ₹20000 महीने की डिमांड

आगर मालवा  । आज सुबह लोकायुक्त उज्जैन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी सीएमएचओ डॉ आर सी कुरील को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है लोकायुक्त द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल जिला चिकित्सालय आगर में पदस्थ संविदा चिकित्सक डॉक्टर भगवान दास राजोरिया ने लोकायुक्त उज्जैन को 12 जून को शिकायत की थी कि प्रभारी सीएमएचओ रमेश चंद्र कुरील उनसे ₹20000 महीने की डिमांड कर रहे हैं नहीं देने पर उनके द्वारा गलत कार्यवाही कर हटाने की धमकी दी जा रही है शिकायत पर लोकायुक्त उज्जैन जाल बिछाया और आज शुक्रवार सुबह दशहरा मैदान स्थित शासकीय क्वार्टर में प्रभारी सीएमएचओ डॉ आर सी कुरील को फरियादी डॉक्टर भगवानदास राजोरिया से ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

वीडियो देखें --