नानाखेड़ा के जयंत परिसर में रहने वाली महिला ने शिप्रा नदी के राम घाट पर लगाई छलांग, तैराक दल के सदस्यों ने रेस्क्यू कर बचाया

नानाखेड़ा के जयंत परिसर में रहने वाली महिला ने शिप्रा नदी के राम घाट पर लगाई छलांग, तैराक दल के सदस्यों ने रेस्क्यू कर बचाया

उज्जैन । नानाखेड़ा के जयंत परिसर में रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने बीमारी से तंग आकर शिप्रा नदी के राम घाट पर लगाई छलांग, तैराक दल के सदस्यों ने रेस्क्यू कर बचाया,

उज्जैन के थाना महाकाल क्षेत्र में एक महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। दरअसल घटना शिप्रा नदी के रामघाट की बताई जा रही है। नानाखेड़ा के जयंत परिसर में रहने वाली 40 वर्षीय प्रियंका पति गोलू नागर नामक महिला ने शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। जब महिला डूबने लगी तो घाट पर तैनात तैराक दल के दो सदस्यों ने तत्काल रेस्क्यू कर बचाया। महिला को घाट पर स्थित पुलिस चौकी पर ले जाया गया। जहां उसने बताया कि वह बीमारी से तंग है। इसलिए उसने आत्महत्या की कोशिश की। महिला के परिजनों को सूचना कर तत्काल बुलाया गया।

वीडियो न्यूज़ देखें --