ई-कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल का प्रशिक्षण आयोजित।

ई-दक्ष केंद्र सीधी में आयोजित किया गया प्रशिक्षण

ई-कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल का प्रशिक्षण आयोजित।

सीधी। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार जिलों में पदस्थ अधिकारियों/नोडल ऑफिसर को ई-कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल का प्रशिक्षण 16/122022 को कलेक्टर कार्यालय सीधी जनपद में स्थापित ई-दक्ष केंद्र में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक विनीता ङ्क्षसह एवं प्रशिक्षक पंकज पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें ई-कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं जैसे कोर्ट फीस का ऑनलाइन पेमेंट, केस स्टेटस की जानकारी, नया केस दर्ज करना, माननीय उच्च न्यायालय तथा जिला एवं सत्र न्यायालय की विभिन्न सेवाओं की जानकारी, विधि एवं विधायी कार्य विभाग से प्राप्त सूची अनुसार जिले के अधिकारियों को प्रदान की गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती दीपमाला तिवारी खनिज अधिकारी,मान ङ्क्षसह सैयाम सीईओ जिला पंचायत सीधी एवं संजीव गेंदले सम्मिलित हुए।

593 को दिया गया सायबर सिक्योर्टी का प्रशिक्षण
अधिकारी.कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए जनपद में ट्रेनिंग शुरू की गई थी, साइबर क्राइम जागरुकता के लिए विभागवार अफसर-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मोबाइल इंटरनेट, सोशल मीडिया और ई-ट्रांजेक्शन के सही ढंग से उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया गया। कलेक्टर साकेत मालवीय के मार्गदर्शन में साइबर फ्रॉड से शासकीय अधिकारी.कर्मचारियों को बचाने एवं उनके माध्यम से साइबर क्राइम जागरुकता के लिए विभागवार प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया था जिसमें 2 हजार अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन 593 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया लेकिन पंचायती चुनाव की आचार संहिता लगते ही इसको अभी पोस्टपोंड कर दिया गया है।