झारड़ा अनत चतुदर्शी की झिलमिल झांकियो का करवा निकला

झारड़ा अनत चतुदर्शी की झिलमिल झांकियो का करवा निकला

अनंत चतुर्दशी का जुलूस अल सुबह तक निकला, नजर आए भगवान गणेश के अलग रूप..

गणपति विसर्जन के मौके पर झारड़ा में प्रति वर्षों अनुसार अनंत चतुर्दशी का जुलूस परंपरा अनुसार शहर के गणेश चोक से शुरु होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुवा निकाला गया. इस जुलूस की विधिवत शुरुआत रात 10:00 बजे शुरू हुआ इसमें अखाड़े,  झांकियां, गणेश पंडाल पर विराजित गणपति शामिल हुए. इनमें अलग- अलग रूपों में गणपति विराजित थे वही झिलमिलाती झांकियां  ने जगमगाया जिसमें पुलिस थाना समिति ,नागमन्दिर समिति, प्रजापति समाज समिति, विश्वकर्मा समाज समिति,समाज की यह पहल सराहनीय है जिसमें बजरंग व्यमशाला, आदि झांकियो का स्वागत श्रमजीवी पत्रकार संघ मांगीलाल जी कुमावत, संजय राय ,राहुल जायसवाल,सुनील जैन,कमल सेन  व जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य, श्याम सिंह चौहान, विधायक बहादुर सिंह के द्वारा झांकियो का स्वागत किया गया झिलमिल झांकिया का कारंवा ,अखाड़ो पहलवान के हैरत अंगरेज करतब के दिखाए शहर मुख्य मार्ग पर जुलूस को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। जहाँ पर  पुलिस  प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओ की पूरी रात मोर्चा संभल हुआ था