थाना तराना पुलिस द्वारा 09 स्थाई वारंट कराए गए तामील
थानां प्रभारी भीम सिह पटेल ने जिला बदर को पकड़ा
उज्जैन । थाना तराना पुलिस द्वारा 09 स्थाई वारंट कराए गए तामील पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गुंडे / बदमाशो/ फरारी / ईनामी / गिरफ्तारी / स्थाई वारंटीयो/ जिला बदर उल्लघंन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजाराम अवासया के मार्गदर्शन में दिनांक 06.06.2023 को थाना प्रभारी तराना भीम सिंह पटेल व थाना तराना पुलिस टीम को कुल 09 स्थाई वांरट तामिल करने में सफलता प्राप्त हुई है।
01.आरोपी निवासी ग्राम लोध वर्ष 2017 से धारा 138 NI act में फरार था।
02. आरोपी निवासी ग्राम केसरपुर वर्ष 2014 से धारा 323,294,506,34 में फरार था।
03.आरोपी निवासी ग्राम आबादखेडी वर्ष 2016 से धारा 323, 294, 506 भादवि में फरार था।
04. आरोपी निवासी ग्राम बरनावाद वर्ष 2019 से धारा 135, 138 एम.पी.ई.बी एक्ट में फरार था।
05. आरोपी निवासी ग्राम बरनावाद वर्ष 2019 से धारा 135, 138 एम.पी.ई.बी एक्ट में फरार था।
06. आरोपी निवासी ग्राम कांकरिया वर्ष 2019 से धारा 135, 138 एम.पी.ई.बी एक्ट में फरार था।
07.आरोपी निवासी ग्राम कांकरिया वर्ष 2019 से धारा 135, 138 एम.पी.ई.बी एक्ट में फरार था।
08. आरोपी निवासी ग्राम आबादखेडी वर्ष 2016 से धारा 323,294,506 भादवि में फरार था।
09.आरोपी निवासी नदी रोड तराना वर्ष 2016 से धारा 25 आर्म्स एक्ट में फरार था।