शिव को गुरु बनाने से जीवन में सब सुलभ हो जाता है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

कथा में देश के चौथे स्तभ का किया स्वागत सम्मान

शिव को गुरु बनाने से जीवन में सब सुलभ हो जाता है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा
पत्रकार सम्मान

शिव को गुरु बनाने से जीवन में सब सुलभ हो जाता है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

कथा में देश के चौथे स्तभ का किया स्वागत सम्मान

तराना :-जीवन में ‌गुरु की महत्ता बताते हुए पंडित शर्मा ने बताया कि भगवान के यहां कर्मों के हिसाब से फल मिलता है लेकिन सद्गुरु के यहां पर शिष्य कैसा भी  आया हो उसको गले लगा कर भव सागर से पार उतारने का कार्य सद्गुरु करते हैं जीवन में जिसने शिव को गुरु बनाया वह अंत में भवसागर से पार हो जाता है
 यह विचार ग्राम बगोदा में गिरगिड़िया खाती पटेल देवीसिंह ( रामभरोसे ) सुनानिया अध्यापक , बद्रीलाल पटेल , हीरालाल पटेल  , पन्नालाल पटेल परिवार द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीं शिव महापुराण कथा के छटे दिवस में कथा प्रवक्ता पंडित राजेश शर्मा ने कहे।  साथ ही कथा प्रवक्ता श्री शर्मा ने उपस्थित भक्तों को श्रीं शिव महापुराण कथा मे भोलेनाथ के अवतार विश्वानर अवतार ,हनुमत अवतार , यतिनाथ अवतार ,हंसा अवतार की कथा के माध्यम से सभी श्रोताओं को बताया कि जीवन में यदि भक्ति है तो भक्ति के साथ भगवान परीक्षा भी लेते हैं और जो इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं वे अंत में भगवान की  कृपा के पात्र होते हैं अतः जीवन में किसी भी संकट मुश्किल से घबराना नहीं चाहिए उसको भगवान का प्रसाद मानकर सुख और दुख में समभाव रहना चाहिए 
कथा के दौरान समाज के चौथे स्तंभ के रूप में तराना तहसील एवं नगर के पत्रकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तराना प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार एवं मार्गदर्शक एम. आरिफ खान , तराना प्रेस क्लब अध्यक्ष अर्पित बोडाना , सचिव सतीश जायसवाल , कोषाध्यक्ष शिवनारायण गुर्जर ,  प्रचार मंत्री शेखर कुशवाह , पत्रकार विष्णु माली , पत्रकार सैयद नियामत अली , पत्रकार इमरान खान , पत्रकार विपिन मित्तल , पत्रकार मुरली निगम आदि पत्रकार बंधुओं का साल श्रीफल व कलम , कर सम्मान किया गया।
कथा में तिलकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री  डॉ प्रकाशानंद जी भारती सुप्रीम कोर्ट बाबा का सानिध्य प्राप्त हुआ साथ ही तराना नगर के थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल द्वारा भी शिव महापुराण का पूजन अर्चन कर नशामुक्ति के बारे मे तथा समाज सेवा हेतु तराना पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी आदि विस्तार से बताया भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसिंह बड़ाल , भाजपा वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण मालवीय लोध , पत्रकार अजय नवरंग कायथा ,पत्रकार पियुष कलोसिया ,शंकरलाल गुर्जर नाटाखेड़ी ,  भारतसिंह शर्मा भूखी, गायत्री परिवार के शंकरलाल बड़ाल , गुर्जर समाज के तहसील अध्यक्ष रामचंद्र जीयाना , संतोष जाट बरखेड़ा ,  सुभाष लूनी गुठलाई
  आदि कथा में पहुंचे और पूजन अर्चन कर कथा का श्रवण कि कथा श्रवण करने पहुंचे अतिथियों का कथा प्रवक्ता पंडित श्री शर्मा ने दुपट्टा एवं पुष्प माला से स्वागत किया तत्पश्चात महा आरती में समस्त अतिथि सहित मांगीलाल आर्य , बालमुकुंद पटेल अनिल फौजी , सुनिल पटेल  , राहुल पटेल , करण पटेल , अजय पटेल आदि परिवारजन एवं समस्त शिव भक्तों ने कथा श्रवण कर महा आरती कर धर्म लाभ लिया जानकारी पत्रकार शिवनारायण  गुर्जर ने दी