तराना पुलिस, नगर में हो रही चोरियों पर डाल रही पर्दा , फरयादियों को प्रकरण दर्ज करवाने के लिए लगाने पड़ रहे थाने के चक्कर ।

तराना थाने में शुरू हुआ चोर पुलिस का खेल

तराना पुलिस, नगर में हो रही चोरियों पर डाल रही पर्दा , फरयादियों को प्रकरण दर्ज करवाने के लिए लगाने पड़ रहे थाने के चक्कर ।
चित्र में बाइक से आते एवं जाते युवक

चोर-पुलिस का खेल > 

तराना पुलिस, नगर में हो रही चोरियों पर डाल रही पर्दा , फरयादियों को प्रकरण दर्ज करवाने के लिए लगाने पड़ रहे थाने के चक्कर ।

तराना। लगता है तराना थाने में अब चोर पुलिस का खेल शुरू हो गया पुलिस नगर में हो रही चोरियों पर पर्दा डाल कर पुलिस कप्तान की आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है। चोरी के मामले में भी अब फरियादी को प्रकरण दर्ज करवाने के लिए थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।  रात की बात तो छोड़िए ,अब तो दिन दहाड़े हो रही चोरियों पर भी पुलिस का नियंत्रण नहीं है। अपराधियों में तराना पुलिस का कितना भय है यह तो आपको नगर में हो रही चोरियों से ही पता चल जायेगा। जो , पुलिस चोरी का प्रकरण दर्ज करने में आनाकानी कर रही है उसीसे आप अनुमान लगा सकते हैं कि चोरी गए माल की तलाश में कितना प्रयास करेगी ।
जानकारी अनुसार 16 नवंबर 2022 को दिनदहाड़े दोपहर 2:00 बजे नाथवाड़ा रोड तराना चौपड़े के सामने से विजय पिता अमृतलाल जायसवाल की  प्लैटिना एमपी 13 एफआर 8199 गाड़ी घर के सामने से चोरी हो गई। कुछ ही दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना केद हो गई ।गाड़ी चोरी होने पर फरियादी विजेश तराना थाने पर प्रकरण दर्ज  कराने पहुंचा जहां थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल पारिवारिक कार्यकम के चलते छुट्टी पर होने से थाने की कमान उप निरीक्षक  बाबूलाल चौधरी के हाथ में है  प्रभारी उनि चौधरी ने फरियादी को 2 दिन बाद प्रकरण दर्ज करने का कहकर आवेदन ले लिया जब फरियादी 2 दिन बाद थाने पर प्रकरण दर्ज कराने  गया तो कहा कि इसमें प्रकरण दर्ज नहीं होगा जबकि फरियादी के पास में  सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि पल्सर गाड़ी से आए दो युवको मेसे एक उतरा उसने गाड़ी का लॉक तोड़ा गाड़ी को डायरेक्ट कर रफुचक्कर हो गया फरियादी अब प्रकरण दर्ज करवाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। मामले में जब थाना प्रभारी चौधरी से बात करना चाहिए तो उन्होंने फोन उठाया उचित नहीं समझा मामले में देहात पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया से संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। चित्र में -सीसीटीवी फुटेज गाड़ी ले जाते हुए चोर