युवा अभिभाषक बडाल 24 मतों से विजय प्राप्त कर दूसरी बार बने अभिभाषक संघ अध्यक्ष
बड़ाल दूसरी बार बने अभिभाषक संघ अध्यक्ष
युवा अभिभाषक श्री बडाल 24 मतों से विजय श्री प्राप्त कर दूसरी बार बने अभिभाषक संघ अध्यक्ष
तराना । अभिभाषक संघ तराना का निर्वाचन दिनांक 19 जून 2023 सोमवार को अभिभाषक संघ कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक गजेंद्रसिंह रघुवंशी सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेशकुमार गुजरिया द्वारा संपन्न कराया गया । जिसमें युवा अभिभाषक महेंद्रसिंह बडाल 24 मतों से विजय श्री प्राप्त कर दूसरी बार बने अभिभाषक संघ अध्यक्ष तराना अभिभाषक गणों के कुल 111 मतदान है जिसमें से 110 अभिभाषक गणों ने मतदान किया जिसमें श्री बड़ाल को 59 मत मिले वहीं उनके प्रतिद्वंदी अभिभाषक दिलीप कुमार नागर को 35 , ओमप्रकाश राठौर को 10 एवं सुनील वर्मा को 3 मत प्राप्त हुए 3 मत निरस्त हुए इस प्रकार श्री बडाल 24 मतों से विजयी हुए ।
श्री बड़ाल के विजय होने पर अभिभाषक गणों ने साफा बांध एवं मिठाई खिलाकर पुष्प माला से स्वागत कर बधाई दी इस अवसर पर सभी अभिभाषकगण एवं इष्ट मित्र गण उपस्थित थे
चित्र में -नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करते अभिभाषक एवं इष्ट मित्र गण