टी आई ने सीएम और गृहमंत्री के आदेशों की उड़ाई धज्जियां  सत्य खबरों को लगाने  से नाराज  टी आई और पुलिसकर्मी ने थाने पर बुलाकर पत्रकार से की मारपीट और कर दी एफआईआर

झूठे निकले मामा और काका

टी आई ने सीएम और गृहमंत्री के आदेशों की उड़ाई धज्जियां  सत्य खबरों को लगाने  से नाराज  टी आई और पुलिसकर्मी ने थाने पर बुलाकर पत्रकार से की मारपीट और कर दी एफआईआर
थाने पर धरना देते पत्रकार एवं हाइवे पर सामाजिक कार्यकर्ता

झूठे निकले मामा और काकाटी आई ने सीएम और गृहमंत्री के आदेशों की उड़ाई धज्जियां 

सत्य खबरों को लगाने  से नाराज  टी आई और पुलिसकर्मी ने थाने पर बुलाकर पत्रकार से की मारपीट और कर दी एफआईआर

कायथा  यू तो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ओर ग्रह मंत्री जी पत्रकारों के लिए कई दावे करते है आदेश देते है बीना जांच के पत्रकारों पर कायमी न करने का आदेश दिया है उनके आदेश की धज्जियां थाना कायथा उड़ा रहा है और तराना तहसील को जंगलराज बनाया जा रहा है जिसकी शुरुवात थाना कायथा से हुई है कायथा के पत्रकार ने थाना क्षेत्र में हुई लूट की खबर को लगाने से नाराज थाना प्रभारी ने पत्रकार को थाना बुलवा कर थाना प्रभारी कक्ष से रिमांड रूम में ले जाकर थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी  ने मारपीट कर दी और झूठी शासकीय कार्य बाधा को कार्यवाही कर दी  घटना के बाद पत्रकार साथी , सामाजिक कार्यकर्ताओं का थाना पर जमावड़ा लग गया जब जिम्मेदार अधिकारियों ने समस्या को नजर अंदाज कर दिया तो पत्रकार साथी थाने ले बाहर धरने पर बैठ गए घटना की जानकारी लगते ही सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के समर्थन में उज्जैन मक्सी हाईवे पर जाम लगा दिया खबर लगते ही तराना अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच का आदेश दिया है |

विडियो देखे ---