भगवान शिव भोले हैं इसीलिए महादेव बनकर पुजाते है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

भगवान शिव भोले हैं इसीलिए महादेव बनकर पुजाते है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

भगवान शिव भोले हैं इसीलिए महादेव बनकर पुजाते है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा
शिव बमबम

भगवान शिव भोले हैं इसीलिए महादेव बनकर पुजाते है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

तराना :-जीवन में जिसने जहर पीना सीख लिया वह महादेव जैसे पुजाते हैं। भगवान शिव के भक्त बनने के लिए बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों की राह पर चलना पड़ता है
 यह विचार ग्राम बगोदा में गिरगिड़िया खाती पटेल परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीं शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस में कथा प्रवक्ता पंडित राजेश शर्मा ने कहे।  साथ ही कथा प्रवक्ता श्री शर्मा ने उपस्थित भक्तों को
 शिव महापुराण कथा में पार्वती चरित्र के अंतर्गत माता बहनों से माता पार्वती जैसे  बनने और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। शिव महापुराण कथा में आज सभी शिव भक्तों ने शिव विवाह का आनंद लिया और शिव विवाह में सभी भक्तों ने झूमते हुए बारात का आनंद लिया।      
कथा के दौरान देवास जिला के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप चौधरी , युवा कांग्रेस नेता सूरज चांदना ,सतीश शर्मा गायत्री परिवार उज्जैन  किशन गेरा तराना वरिष्ठ कवि सुनील गाइड नरेंद्र नखेत्री हिंदूसिंह गुर्जर मावा वाले तराना पूर्व पार्षद भाजपा नेता अशोक वक्त दिलीप शर्मा अनिल  कसेरा साकेत बंसल, शैलेंद्र परमार , जगदिश पटेल हाजीखेड़ी , करण भगत कनासिया , रामेश्वर भगत कनासिया आदि कथा में पहुंचे और पूजन अर्चन कर कथा का श्रवण किया कथा श्रवण करने पहुंचे अतिथियों का कथा प्रवक्ता पंडित श्री शर्मा ने दुपट्टा एवं पुष्प माला से स्वागत किया तत्पश्चात महा आरती में समस्त अतिथि सहित देवीसिंह सुनानिया अध्यापक , हीरालाल पटेल , मांगीलाल पटेल , प्रभुलाल चांदना , बाबूलाल पटेल , पन्नालाल पटेल , गोपाल आंजना ,अनिल फौजी , कमल अंसल , सुनिल पटेल  , राहुल पटेल , करण पटेल , अजय पटेल आदि परिवारजन एवं समस्त शिव भक्तों ने कथा श्रवण कर महा आरती कर धर्म लाभ लिया जानकारी पत्रकार शिवनारायण  गुर्जर ने दी