महादेव से याचना नहीं प्रार्थना करनी चाहिए"" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

महादेव से याचना नहीं प्रार्थना करनी चाहिए"" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

महादेव से याचना नहीं प्रार्थना करनी चाहिए"" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा
कथा प्रवक्ता राजेश शर्मा

महादेव से याचना नहीं प्रार्थना करनी चाहिए"" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

तराना :-भोलेनाथ की शरण में निस्वार्थ भाव से जाने पर व भगवान से याचना नहीं प्रार्थना करने पर भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं
 यह विचार ग्राम बगोदा में गिरगिड़िया खाती पटेल परिवार द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीं शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस में कथा प्रवक्ता पंडित राजेश शर्मा ने कहे।  साथ ही कथा प्रवक्ता श्री शर्मा ने उपस्थित भक्तों को श्रीं शिव महापुराण कथा मे याचना, प्रार्थना शब्द का अर्थ भी उपस्थित भक्तजनों को बताया साथ ही यदि मृत्यु पर विजय पाना  और अकाल मृत्यु से बचने के लिए भगवान शिव की शरण लेना चाहिए नंदीश्वर अवतार कथा के माध्यम से बताया गया आज शिव कथा में भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया गया।
कथा में  तराना से दिनेश शर्मा  किशन गेरा  कैलाशनारायण चावड़ा  संजय सोनी एडवोकेट अशोक सोनी बड़नगर कैलाशनाथ पाठक  ,जानकीलाल  पाठक , पुरुषोत्तम शर्मा अध्यापक बघेरा  पंडित श्याम नागर करंज कनासिया से विनोद फौजी संजय पटेल रामेश्वर अध्यापक कैलाशचंद्र जिराती ,विजय जिराती 
  आदि कथा में पहुंचे और पूजन अर्चन कर कथा का श्रवण किया कथा श्रवण करने पहुंचे अतिथियों का कथा प्रवक्ता पंडित श्री शर्मा ने दुपट्टा एवं पुष्प माला से स्वागत किया तत्पश्चात महा आरती में समस्त अतिथि सहित देवीसिंह ( रामभरोसे ) सुनानिया अध्यापक , हीरालाल पटेल , मांगीलाल पटेल , धूलजी चांदना , बाबूलाल पटेल , पन्नालाल पटेल , जीवनसिंह आंजना अंतरसिंह चांदना कमलसिंह चांदना हिंदूसिंह बड़ाल बाबू पटेल गंगाराम चांदना करणसिंह चांदना , पत्रकार शिवनारायण गुर्जर , बालमुकुंद पटेल अनिल फौजी , कमल अंसल , सुनिल पटेल  , राहुल पटेल , करण पटेल , अजय पटेल , पवन पटेल आदि परिवारजन एवं समस्त शिव भक्तों ने कथा श्रवण कर महा आरती कर धर्म लाभ लिया जानकारी पत्रकार शिवनारायण  गुर्जर ने दी