तराना 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर रूपसिंह गुर्जर द्वारा गर्भवती महिला एवं परिजनों से की अभ्र्दता परिजन ने लगाया आरोप 

108 एम्बुलेंस का ड्रायवर बना मीडिया की सुर्खी

तराना 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर रूपसिंह गुर्जर द्वारा गर्भवती महिला एवं परिजनों से की अभ्र्दता परिजन ने लगाया आरोप 
परिजन जानकारी देते हुए

तराना 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर रूपसिंह गुर्जर द्वारा गर्भवती महिला एवं परिजनों से की अभ्र्दता परिजन ने लगाया आरोप 

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तराना के डॉक्टर, नर्स एवं स्टाफ द्वारा अभ्र्दता के मामले तो आपने अक्सर सुने होंगे या देखें होंगे लेकिन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दुर्घटना एवं गर्भवती महिलाओं की सुविधा हेतु 108 एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गई लेकिन चंद शाषन के नुमाइंदे सरकार की छबि धूमिल करने में अपनी कोई कसर नही छोड़ रहे है जी ये जुमला नही तराना की हकीकत बयां करती हुई तस्वीर आपके सामने पीड़ित की जुबानी है जहां तराना के ग्राम नोगावा की ज्योति राजपूत पति दुर्गेश राजपूत की डिलिवरी हुई थी जिसको तराना सिविल अस्पताल से ग्राम नोगावा छोड़ना था वहीँ परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस पर कॉल किया गया था काल की सूचना पर 108 एम्बुलेंस महिला को लेने पहुँची थी जहां कुछ समय देरी होने के कारण  एम्बुलेंस के ड्रायवर रूपसिंह गुर्जर द्वारा परिजनों से अभ्र्द भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भरे शब्दो की बौछार करते हुए वाहन से सामान बाहर फेंक दिया एवं बोला जहाँ मेरी शिकायत करना है कर दो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता तत्पश्चात परिजन द्वारा अपने निजी वाहन से महिला को घर पहुचाया एवं तत्पश्चात इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन,तराना बीएमओ राकेश सिंह जाटव से की साथ ही मीडिया के समक्ष इस विषय को लेकर शिकायत प्रदान की गई है खेर अब देखना होगा जिम्म्मेदार अधिकारी इन महाशय पर क्या कारवाही करते है देखने वाली बात होगी