झारड़ा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम किया गया

झारड़ा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम किया गया

झारड़ा |  स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम किया गया | महात्मा गांधी की 154 वी जयंती से पहले आज देश भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा  रहा है जो कि आम लोग सुबह से स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिये बढ़चढ़ कर आगे आया स्वच्छ भारत देश के लिये महत्वपूर्ण है एक मन कि बात कहुगा की देश जागता  है जगाने वाले चाहिए पीएम मोदी ने एक आव्हान किया पूरा देश झाड़ू लेकर निकल गया झारड़ा में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र एवं ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत श्रमदान  में सर्वप्रथम महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक, जनपद पंचायत सीईओ मीना झा,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष उथरा,डॉ सलीम खान,ग्राम पंचायत सरपंच पवित्रा नागूलाल मालवीय, सचिव मेहरबान सिंह परिहार, सहायक सचिव सुरेन्द्र कुमावत, स्वास्थ्य विभाग लैबटेक्नीशियन श्रीश परिहार ,राजेश प्रजापत एवं पंचगण समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आज सड़को की झाड़ू लगाकर सफाई की गई इसके साथ साथ ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा विश्व वृद्धा दिवस के उपलक्ष में सम्मान किया गया