विक्रम विश्वविद्यालय को मिली सौ करोड़ रुपए की ग्रांट, पीएम उषा अभियान के तहत प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों का हुआ चयन

विक्रम विश्वविद्यालय को मिली सौ करोड़ रुपए की ग्रांट, पीएम उषा अभियान के तहत प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों का हुआ चयन

विक्रम विश्वविद्यालय को मिली सौ करोड़ रुपए की ग्रांट, 
पीएम उषा अभियान के तहत प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों का हुआ चयन,
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री प्रदेश के तीनों विश्व विद्यालयों से वर्चुअल जुड़ें,
विक्रम विश्व विद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार रहें मौजूद,


उज्जैन | शहर के लिए एक खुश खबरी है कि विक्रम विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत सौ करोड़ रूपए ग्रांट मिलेगी। पीएम उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान)के तहत मध्यप्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों को सौ-सौ करोड़ की ग्रांट मिली है। इन विश्वविद्यालय में उज्जैन का विक्रम विश्वविद्यालय, भोपाल का बरकतुल्लाह और ग्वालियर का जीवाजी विश्वविद्यालय शामिल है। मंगलवार को सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर ग्रांट के लिए चयनीत देश के विश्वविद्यालयों को आवंटन जारी किया । उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव और कुलपति अखिलेश कुमार पांडे मौजूद रहे। विक्रम को सौ करोड़ की ग्रांट मिलने से विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है । अब इस राशि से लेबोरेटरी, लाइब्रेरी व नए कोर्सों के लिए नए भवन बनाए जाएंगे।