अखण्ड हिंदू सेना ने एस डी एम को दिया ज्ञापन
महिदपुर | मुख्यमंत्री के अनाधिकृत कालोनियों को नगरपालिका नियम 2021 के तहत भवन अनुज्ञा वितरण के कार्यक्रम का लाइव आयोजन नगरपालिका टाउन हाल में रखा गया था कार्यक्रम के लिए परिसर में अतिथियों के लिए मंच बनाया गया था मंच पर क्षेत्र के विधायक बहादुरसिंह जी चौहान एस डी एम ब्रजेश जी सक्सेना सी एम ओ चंद्रशेखर सोनिक नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद पार्षद प्रतिनिधि आदि पदाधिकारी मंचासिन थे कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व माता सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित के समय वार्ड 14 के पार्षद गुलाम मोहम्मद नागोरी उर्फ बाबा के द्वारा जूते पहनकर माता सरस्वती जी के सामने रखे द्वीप को प्रज्वलित किया गया पार्षद के द्वारा किए गए इस द्वेस्ता पूर्व कार्य से हिंदू समाज की भावना को ठेस पंहुचि हे जिसके विरोध स्वरूप अखंड हिंदू सेना के द्वारा एस डी एम को ज्ञापन देकर पार्षद के खिलाफ हिंदू भावना को आहत करने पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की अगर प्रशासन ने एफ आई आर दर्ज नही की तो समस्त हिंदू समाज के साथ अखंड हिंदुसेना आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी ज्ञापन देने में अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत सोनू मीणा रोमी खंडूजा रवि यादव दिनेश राठौर अर्जुन ठाकुर यश असावरा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे जानकारी देवेन प्रजापत ने दी