क्षत्रिय राठौर समाज तराना में वीर दुर्गादास जंयती पर सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

13 अगस्त शाम को प्रतिभाओं का होगा सम्मान 

क्षत्रिय राठौर समाज तराना में वीर दुर्गादास जंयती पर सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

तराना:-उज्जैन

अर्पित बोड़ाना

क्षत्रिय राठौर समाज तराना में वीर दुर्गादास जंयती पर सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

  13 अगस्त शाम को प्रतिभाओं का होगा सम्मान 

 तराना:-राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 385 वी जयंती को लेकर क्षत्रिय राठौर समाज तराना में उत्साह का माहौल है 13 अगस्त से स्थानीय राठौर धर्मशाला तराना में संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रखर राष्ट्रीय कथा वाचक रामशरण जी पाण्डेय के मुखारबिंद से दिनांक 13 अगस्त से 19 अगस्त  दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी साथ ही क्षत्रिय राठौर समाज के संयुक्त तत्वावधान में  13 अगस्त को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती उपलक्षय में कक्षा 5 वी एवं 8 वी में 80%प्रतिशत अंक कक्षा 10 वी एवं 12 वी में 75%अंक स्नातक स्नाकोत्तर परीक्षा में 60% अंक लाने वाले एवं विशिष्ठ क्षेत्रो में अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा कार्यक़म को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय राठौर समाज एवं महिला मण्डल द्वारा विनम्र अनुरोध किया गया है