उन्हेल नगर परिषद की बैठक हुई संपन्न करोड़ों रुपए के कार्यों को मिली स्वीकृति

उन्हेल नगर परिषद की  बैठक हुई संपन्न करोड़ों रुपए के कार्यों को मिली स्वीकृति

उज्जैन।  उन्हेल नगर परिषद को जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात, समस्या के निदान के लिए उन्हेल परिषद को 6 करोड़ 45 लाख रुपए की योजना हुई स्वीकृत। साथ ही नगर के छोटे तालाब के सौंदर्य करण  हेतु 45 लाख और एक नवीन बाल उद्यान हेतु 20 लाख रुपए स्वीकृत।


उन्हेल नगर परिषद में विगत कई वर्षों से बारिश के दौरान जलभराव की समस्या गंभीर मुद्दा बनी हुई थी । जिसमें नवीन बस स्टैंड से लगाकर मालीपुरा क्षेत्र तक जल भराव हो जाता था जिससे इस क्षेत्र के लोगों के जनजीवन पर प्रभाव पड़ता था। चुनाव के बाद नवीन परिषद गठन होने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हलकारा के नेतृत्व में इस समस्या के निदान हेतु प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा गया। जिसके बाद शासन द्वारा समस्या के निदान के लिए 6 करोड़ 45 लाख रुपए राशि की योजना स्वीकृत की गई है, साथ ही नगर में छोटे तालाब के सौंदर्य करण के लिए भी 45 लाख और एक नवीन बालउद्यान के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत कराए गए। उक्त जानकारी उन्हेल नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हलकारा द्वारा उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के समक्ष प्रेस वार्ता कर दी गई।

वीडियो देखें --