नगर परिषद जनप्रतिनिधि और अधिकारी द्वारा वार्ड 14 का औचक निरीक्षण कर , सफाई व्यवस्था के हाल जाने समस्या सामने आने पर जनप्रतिनिधि ने नाराजगी जताई

उन्हेल | नगर परिषद जनप्रतिनिधि और अधिकारी द्वारा मंगलवार सुबह 7 बजे वार्ड 14 का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के हाल जाने समस्या सामने आने पर जनप्रतिनिधि ने नाराजगी जताई नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हलकारा (धाकड़) उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय , सभापति राजकुमार जैन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सभापति चन्दर चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय जैन सुबह 7 बजे वार्ड क्रमांक 14 में पहुंचे जहां वार्ड वासियों ने सफाई एवं नल की व्यवस्था ठीक नहीं होने की शिकायत की लोगों ने बताया की मोहल्ले में सफाई एवं नल की समस्या है एवं यहाँ गुरला रोड़ पर नाले की बहुत बड़ी समस्या है जिसको लेकर शिकायत की जिसको लेकर न.प.अध्यक्ष धाकड़ ने कर्मचारी व सम्भधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए एवं वार्डवासियों को जल्दसमस्या हल करने का आश्वासन भी दिया गया!