EOW उज्जैन की टीम ने मंदसौर मंडी के लेखापाल को 20 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा

EOW उज्जैन की टीम ने मंदसौर मंडी के लेखापाल को 20 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा

EOW उज्जैन की टीम ने मंदसौर मंडी के लेखापाल को २० हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा ।


आज EOW उज्जैन ने 
आरोपी हरीश कुमार वशिष्ठ ,लेखापाल प्रथम कृषि उपज मंडी ,

मंदसौर । को २० हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाँथो पकड़ा ।शिकायत कर्ता रवि राठौर ने एसपी eow उज्जैन दिलीप सोनी को शिकायत की थी कि शिकायतकर्ता की फर्म पारस लाल राठौर प्रॉपरिएटर वाल्मीकि कंस्ट्रक्शन का कृषि उपज मंडी में सब्ज़ी मंडी को साफ़ सफ़ाई का कॉंट्रैक्ट june 2023 में मंडी द्वारा स्वीकृत था ।

 
टेंडर के अगेंस्ट कांट्रेक्टर के मासिक देयक ना देते हुए  आवेदक से 78 हज़ार रुपए की रिश्वत को माँग आरोपी द्वारा कि गई थी । 
आरोपी द्वारा दिनांक 3 jan 2024 को आवेदक से Rs 20000 की रिश्वत की प्रथम किश्त की माँग की गई थी जिसे दिनांक 3 jan 2024 को EOW ujjain की टीम द्वारा दोपहर में रंगे हाथों पकड़ा गया एवं रिश्वत कि राशि Rs 20000 बरामद  की गई 
मौके पर कार्यवाही ज़ारी है । कार्यवाही में डीएसपी अजय कैथवास , डीएसपी अमित बट्टी एवं अन्य अधिकारी शामिल है