खाचरोद शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जीसमें एक होनहार इंजीनियर युवक की मोके पर मोत हो गई
खाचरोद । उज्जैन जिले के खाचरोद शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जीसमें एक होनहार इंजीनियर युवक की मोके पर मोत हो गई।
दरअसल पूरा मामला बुधवार शाम का हे जिसमें स्टेशन रोड पर गुजर रहे एक तेज रफ्तात ट्रक ने बाइक पर जा रहै इंजीनियर सचिन गगरानी को अपने चपेट में ले लिया जिससे कि उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना इतनी दर्दनाक है कि वहाँ से गुजरने वाला हर व्यक्ति घटना को देख कर सहम गया। मृतक व्यक्ति सचिन गगरानी के बारे में बताया जा रहा है कि काफी मिलनसार प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिसको लेकर शहर में गमगीन माहौल नजर आ रहा है।खाचरोद पुलिस ने मामले में शव को परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा जाएगा। वही पुलिस ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।