झारड़ा में दशहरा मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा।

झारड़ा में दशहरा मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के 2 साल के बाद झारड़ा में दशहरा मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा।


झारड़ा में कोरोना संक्रमण काल के बाद  दशहरा मैदान पर 51फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया जिसमें यह दशहरा मैदान पर  कार्यक्रम हुआ जहाँ पर राम लक्ष्मण और हनुमान जी के रूप धारण कर आये और रावण की पूजा कर  रावण दहन किया गया साथ कई सारी आतिशबाजी भी की जाएगी ओर रावण बनाने वाली समिति का स्वागत ग्राम पंचायत के उपसरपंच कन्हैया लाल चौधरी सचिव मेहरबान सिंह परिहार सहयक सचिव सुरेंद्र कुमावत जनपद सदस्य किशोर माली व पंच बाबूलाल जी,राहुल दशोरिया, संतोष जायसवाल, दिनेश कुमावत, अजय कुमावत, आदि के द्वारा किया गया इस रावण दधन को देखने के लिए नगर की जनता अधिक संख्या में पहुंचती है।