संयुक्त मोर्चा के आवहान पर 500  कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

संयुक्त मोर्चा के आवहान पर 500  कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

मध्यप्रदेश में सहकारीता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के 4500 सोसाईटी और 55000 कर्मचारी द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल का 21 वा दिन है । जिसको लेकर महिदपुर इकाई कर्मचारीयों के लगभग 500 कर्मचारी अनिश्चित हडताल पर सहकारीता बैंक के पास पिपलेश्वर महादेव मन्दिर पर हडताल पर बैठे है । जिनमें उनकी मुख्य मांग वेतनं मांग लागु करना और 2014 से जिन कर्मचारीयों को बाहर किया उन्हे पुनः सोसायटी में वापस लेना । साथ हि जब तक मागों को नही माना जाता तब तक काम बंद रहेगा  जिससे उपभोक्ता और किसान परेशान होगे जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी ।