बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि एवं बीमा राशि दिए जाने को लेकर ज्ञापन  दिया गया।

बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि एवं बीमा राशि दिए जाने को लेकर ज्ञापन  दिया गया।

 बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि एवं बीमा राशि दिए जाने को लेकर ज्ञापन  दिया गया।
एस डी एम के गैर जिम्मेदाराना रवेये को लेकर 11 अक्टू.को किया जायेगा चक्काजाम।

महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि एवं बीमा राशि दिए जाने को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमल किशोर त्रिवेदी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओर किसानों के नेतृत्व में आज तहसील कार्यालय में ज्ञापन  दिया गया। 

किसानों को मुआवजा राशि एव फसल बीमा राशि तत्काल सर्वे करा कर दिया जाने बाबद एक ज्ञापन कैलाश चंद्र जी ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महिदपुर को दिया गया।
 ज्ञापन के दौरान एसडीएम द्वारा किसानों और कांग्रेसजनो की उपस्थिति में कहा गया महिदपुर क्षेत्र के किसी भी गांव में जलभराव या अधिक वर्षा से किसी भी किसान की सोयाबीन की फसल का कोई नुकसान नहीं हुआ और बोला गया कि यह आपकी समस्या मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है ओर बोला कि आपने जहां बीमा कराया है उनके पास आप जाईए और आपकी मर्जी पड़े वहाँ जाए मैं आपकी किसी भी प्रकार की कोई मांग मानने के लिए तैयार नहीं हूं ओर कृषि विभाग मेरे अधिकार क्षेत्र में नही आता है अनुविभागीय अधिकारी के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर उपस्थित कांग्रेस जनों एवं किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया। 
तथा अनुविभागीय अधिकारी के इस रवैया को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड़  त्रिवेदी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिदपुर के तत्वाधान में   किसानों को साथ में लेकर दिनांक 11/10 /2022 मंगलवार को घोषला चौपाटी पर चक्का जाम किया जाएगा आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन महाकाल लोक के  लोकार्पण के लिए आ रहे हैं अब देखना है कि प्रशासन एसडीएम द्वारा किया दुर्व्यवहार को लेकर क्या कार्रवाई करता है।इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी..