नागदा जिले में शामिल करने के विरोध में खाचरौद तहसील को बंद

नागदा जिले में शामिल करने के विरोध में खाचरौद तहसील को बंद

नागदा जिले में शामिल करने के विरोध में खाचरौद तहसील को बंद रखा गया, क्षेत्रवासियों की मांग खाचरौद को जिला बनाओ या फिर उज्जैन में रहने दो,

उज्जैन के नागदा को जिला बनाने की सीएम की घोषणा होते ही अब जिला बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसमें खाचरौद को भी शामिल किये जाने की सुचना के बाद विरोध के चलते गुरुवार को खाचरौद पूरी तरह से बंद रहा। इस दौरान क्षेत्र की सभी दुकाने बंद रही। दरअसल खाचरौद के रहवासियों की मांग है कि नागदा की जगह खाचरौद को जिला बनाया जाए या फिर उसे उज्जैन जिले में ही रहने दिया जाय। नागदा को जिला बनाने की मांग लगभग 15 वर्षों से चली आ रही है। 20 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के लिए शहर में आए थे। वर्षो से चली आ रही मांग पर मुख्यमंत्री ने जिला बनाने की घोषणा कर दी। हालांकि सीएम ने कहा था की जो तहसील नागदा में जाना चाहती है उन्हें ही शामिल किया जायेगा। किसी भी क्षेत्र को जबरन शामिल नहीं किया जाएगा।

वीडियो देखें ---