झारड़ा तहसील में बाढ़ में फंसे 24 लोगों का NDRF होमगार्ड में रेस्क्यू किया

झारड़ा तहसील में बाढ़ में फंसे 24 लोगों का NDRF होमगार्ड में रेस्क्यू किया

झारड़ा। तहसील के ग्राम सामाकोटा में चार ग्रामीणों के कालीसिंध नदी की बाढ़ में फंसे होने के समाचार हैं। उन्हें निकालने के लिये उज्जैन से बचाव दल रवाना किया गया है। मौके पर मौजूद दल के अधिकारी ग्रामीणों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। भारी वर्षा के कारण शिप्रा नदी की सहायक नदियों में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं।

जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कालीसिंध नदी में भी बाढ़ की हालात बने हुए हैं। नदी के किनारे स्थित ग्राम सामाकोटा के एक मंदिर में कुछ लोग थे जो बारिश अधिक होने की वजह से मंदिर में ही रुक गये थे। नदी का जलस्तर तेजी से बढऩे के कारण चार लोग मंदिर में ही फंसे हुए हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद उज्जैन से बचाव दल रवाना किया गया है। ग्रामीणों को निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमे आगर से आए एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला,मोके पर अनुविभागीय अधिकारी ब्रजेश सकेसना, महिदपुर , अनुविभाग पुलिस  सुनील वासकडे, थाना प्रभारी रामकुमार कोरी, प्रधान अरक्षक राजेंद्र सिंह चौहान  आरक्षक सिकरवार सैनिक भूपेंद्र सिंह परिहार सैनिक गोपाल सैनिक रामलाल जाट सैनिक मोहनलाल आदि। 

महिदपुर में मेला रोड डूब क्षेत्र में डीआरसी महिदपुर जोहर हुसैन एवं रेस्क्यू टीम ने 24 लोगों को बाढ क्षेत्र से जीवित बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया साथ ही झार्ड के समाकोटा ग्राम में नदीं के बीच बने मंदिर में 03 व्यक्ति फंसे हुये हैं, जिनका रेस्क्यू जिला आगर मालवा एवं जिला उज्जैन की संयुक्त रेस्क्यू टीम के द्वारा किया जा रहा है।

सभी डीआरसी द्वारा कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड उज्जैन में स्थापित जिले की ई.ओ.सी में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट महोदय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है, उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट महोदय सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में घाट एवं डूब क्षेत्रों का भ्रमण कर आम नागरिकों से समन्वय स्थापित करते हुये किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर होमगार्ड ईओसी एवं वाढ कंट्रोल रूम पर सूचना तत्काल प्रदान करने हेतु कहा गया । 

वीडियो देखें --