बड़नगर में निर्दलीय उम्मीदवार ने दिखाई अपनी ताकत हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए के लोग नामांकन भरवाने के लिए

बड़नगर में निर्दलीय उम्मीदवार ने दिखाई अपनी ताकत हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए के लोग नामांकन भरवाने के लिए

बड़नगर में निर्दलीय उम्मीदवार ने दिखाई अपनी ताकत हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए समाज के लोग।

उज्जैन की बड़नगर तहसील में कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार तो राजेंद्र सोलंकी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप हजारों समर्थकों के साथ भरा नामांकन ।


विधानसभा चुनाव को लेकर  कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन भरने पहुँच रहे है। जिले की अलग-अलग विधानसभा में नामांकन जमा होना भी शुरू हो चुके हैं। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में देखने को मिला। यहां शुक्रवार को कांग्रेस के प्रत्याशी मुरली मोरवाल के अलावा दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी और प्रकाश गोड़ नामांकन फार्म जमा किए। 


यहां खास बात ये है कि कांग्रेस पार्टी ने पहले बड़नगर से राजेंद्र सोलंकी को अपने प्रत्याशी के रूप मैदान में उतारा था। इसके बाद मुरली मोरवाल ने भोपाल जाकर अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी बदलने को लेकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद पार्टी ने राजेंद्र सोलंकी के स्थान पर मुरली  मोरवाल को अपने प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतार दिया जिसके बाद राजेंद्र सोलंकी के समर्थक और समाजजन नाराज हो गए, वहीं राजेंद्र सोलंकी भी आहत हुए, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े होकर चुनाव लडने का फैसला लेते नामांकन फॉर्म भरा। आज जब सोलंकी नामांकन फार्म जमा करने के निकले तो उनके साथ भीड़ नहीं लोगों का सैलाब था जिस रास्ते वह निकल रहे थे तो उनके पीछे लोगों का हुजूम बढ़ता ही जा रहा था। आज राजेंद्र सोलंकी ने कहीं ना कहीं आज नामांकन फार्म जमा करने के साथ ही पार्टी को भी अपनी ताकत भी दिखा दी है और पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि प्रत्याशी बदलकर कोई गलती तो नहीं कर दी। वहीं कांग्रेस से मुरली मोरवाल ने भी आज नामांकन फार्म जमा किया। ज्ञात हो कि जब मुरली मोरवाल नामांकन फार्म जमा करने बड़नगर की सड़कों से निकले तो  उनके साथ समर्थक बहुत कम थे। अब चुनाव के नतीजे बताएंगे कि कोन आमजन की पसंद था। जिसके लोगों का हुजूम था वह या जिनके साथ गिने चुने लोग थे वह या कोई और लोगों की पसंद बनेगा।

वीडियो न्यूज़ देखें --