शिप्रा नदी आई तूफ़ान पर, बड़े पुल के ऊपर से बह रहा पानी

शिप्रा नदी आई तूफ़ान पर, बड़े पुल के ऊपर से बह रहा पानी

उज्जैन। पिछले 24 घंटे से जारी तेज बारिश के चलते उज्जैन जिला जलमग्न हो गया है तस्वीर उज्जैन के उन्हेल, महिदपुर, खाचरोद,नागदा और अन्य क्षेत्रों से सामने आई है जहां शिप्रा नदी के रोद्र रूप के चलते जहां एक और रामघाट सहित कई पुल के ऊपर से शिप्रा गुजर रही है जिसके चलते महाकाल मंदिर शिप्रा नदी किनारे कई मंदिर जलमग्न हो गए तो वहीं दूसरी और निचली बस्तियों में पानी भर गया तो कई इलाके जलमग्न हो गए हालात यह है कि यातायात भी बाधित हो गया वहीं तेज बारिश के चलते जिला कलेक्टर ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है और अभी भी बारिश लगातार बरस रही है वहीं बारिश के चलते नागदा- खाचरोद मार्ग पर देर रात वीडियो कोच निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोगों की करने की खबर है। बहरहाल प्रशासन लगातार हो रही बारिश के चलते अलर्ट हो गया है।

वीडियो देखें --