ई रिक्शा चालकों ने भरतपुरी स्थित आरटीओ कार्यालय का किया घेराव

ई रिक्शा चालकों ने भरतपुरी स्थित आरटीओ कार्यालय का किया घेराव

नीलगंगा क्षेत्र में ई रिक्शा चालकों पर की गई कार्रवाई के विरोध में ई रिक्शा चालकों ने भरतपुरी स्थित आरटीओ कार्यालय का किया घेराव,

उज्जैन के भरतपुरी स्थित आरटीओ कार्यालय पर बुधवार को उस समय हंगामा देखने को मिला। जब यहां ई रिक्शा चालकों ने कार्यालय का घेराव कर दिया। ई रिक्शा चालकों का कहना है कि यातायात नियमों की अवहेलना का हवाला देते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है। यहां बता दें कि 1 दिन पहले पुलिस ने नीलगंगा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा जप्त की थी। दरअसल पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालकों को रोककर वर्दी, रजिस्ट्रेशन, बीमा लाइसेंस व ओवरलोडिंग की जांच की जा रही थी । जहां अनियमितता पाई गई उनके ई रिक्शा को जप्त किया गया। ई रिक्शा चालकों का कहना है कि उनके द्वारा दस्तावेज के लिए आरटीओ कार्यालय में आवेदन दिया गया है परंतु अब तक आरटीओ द्वारा दस्तावेज पूर्ण नही किए गए हैं।