दो बालिकाओं को डूबने से बचाने का वीडियो आया सामने...

दो बालिकाओं को डूबने से बचाने का वीडियो आया सामने...

दो बालिकाओं को नाले में बहने सिराज ने बचाया, ग्रामीणो पीठ थपथपाई

बालिकाओं को डूबने से बचाने का वीडियो आया सामने...

पानबिहार के नायाब तहसीलदार का इस ओर कोई  ध्यान नही ,लोग लगे हुए बैरिकेडिंग हटाकर रोड पार करते हैं।

उज्जैन । पानबिहार चौकी के अंतर्गत कालूहैड़ा में स्कूल की बालिकाओं को बहने से बचाया। तेज बारिश के चलते गांव के समीप कालूहैड़ा नारायण मार्ग पर स्कूल से कुछ ही दूरी पर रपट बनी हुई है तेज बारिश से रपट के ऊपर पानी आ गया, उसी समय स्कूल की छुट्टी हुई थी। घर जाने की जल्दी में निशा बोडाना 13 वर्ष बोरखेड़ी निवासी, मुस्कान मालवीय 10वर्ष अरनिया निवासी अपने गांव जाने के लिए रपट पार करने लगी तभी रपट पर पानी के बहाव के कारण संतुलन बिगड़ने से दोनों बालिका  लगी। उसी समय महिदपुर से उज्जैन की ओर बाइक से उज्जैन जा रहे सिराज नागौरी ने बालिकाओं को बहते देखा तुरंत बचाने के लिए पानी में कूद गए और करीब  300 मीटर की दूरी पर दोनों बालिकाओं को डूबने से बचाया...

इस पूरे मामले में प्रशासन की कहना चाहिए गलती नजर आती है कई बार प्रशासन द्वारा अवगत कराने के बाद भी कोई जिम्मेदार की ड्यूटी वहां पर नहीं लगाई गई और लोग लगे हुए बैरिकेट्ड हटाकर पुलिया को पार करते हैं जिससे हादसे होते हैं पान बिहार नायब तहसीलदार मोहम्मद इरशाद का इस ओर कोई ध्यान नहीं है इससे पूर्व अन्य द्वारा इस पॉइंट पर ध्यान दिया जाता था।, नायब तहसीलदार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होता है उसके समस्त जवाबदारी होती क्षेत्र की।