महापौर मुकेश टटवाल ने इस्कॉन मंदिर में पायरो स्मोक गन चलाई

महापौर मुकेश टटवाल  ने इस्कॉन मंदिर में  पायरो स्मोक गन चलाई
महापौर ने इस्कॉन मंदिर में पायरो स्मोक गन चलाई
  • उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम बनी हुई है।
  • उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल भी इस्कॉन मंदिर पहुंचे।
  • जहां पर महापौर ने मंदिर में खुशी जताते हुए हाथों में विद्युत सर्जित पायरो स्मोक लाइट का उपयोग करा।
  • इस गन में से फायर करने पर धुआ निकलता है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
  • पायरो स्मोक फोग मशीन को खुद महापौर मुकेश टटवाल ने चलाया।

उज्जैन | श्री कृष्ण जन्म उत्सव पूरे शहर में धूमधाम से मनाया गया जिसमें पथिक जगह पर अलग-अलग उत्सव होता देखे गए शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए कृष्ण जन्माष्टमी के उज्जैन में काफी ज्यादा धूम रहती है उज्जैन के इस्कान मंदिर में शहर क कृष्ण जन्माष्टमी के उज्जैन में काफी ज्यादा धूम रहती है उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में शहर नगर पालिक निगम के महापौर मुकेश टटवाल पहुंचे इस्कॉन मंदिर द्वारा उनका स्वागत रखा, गया इस्कॉन मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ था महापौर मुकेश कटवाल जी इस समय पहुंच गए और भक्ति में लीन हो गए वहीं पर आकर्षण का केंद्र रहने वाली पायरो लाइट का उपयोग किया जा रहा था इसी दौरान महापौर मुकेश टटवाल  भी पायरो स्मोक गन को खुद ने चलाया जिसमें गन्ने से विद्युत लाइट चमकती है और धुआं निकलता है जिसे तीन से चार बार महापौर ने चलाया पब्लिक के साथ साझा किया। महापौर सभी भक्तो का अभिवादन करते दिखाई दिए।

विडियो देखे ----