जिला अस्पताल और माधवनगर को स्वास्थ सुविधाओ और क्वालिटी सर्विस के चलते विभाग का कायाकल्प अवॉर्ड प्राप्त हुआ है

जिला अस्पताल और माधवनगर को स्वास्थ सुविधाओ और क्वालिटी सर्विस के चलते विभाग का कायाकल्प अवॉर्ड प्राप्त हुआ है

जिला अस्पताल और माधवनगर को स्वास्थ सुविधाओ और क्वालिटी सर्विस के चलते विभाग का कायाकल्प अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।

उज्जैन | स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के चलते जिला अस्पताल व माधवनगर सिविल हॉस्पिटल का कायाकल्प अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है। इसमें जिला अस्पताल को तीन लाख वहीं माधवनगर को एक लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। साथ ही जिले के कुछ अन्य शासकीय अस्पतालों को भी अवार्ड मिला है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वर्ष 2022-23 के कायाकल्प अवॉर्ड की घोषणा मंत्रालय में की। वीसी से सभी जिला चिकित्सालय, अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को. अवॉर्ड की जानकारी दी गई। चौधरी ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक संस्थाओं को कायाकल्प अवार्ड दिए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ पी एन वर्मा ने बताया की योजना में जिला चिकित्सालय उज्जैन को तीन लाख रुपये का कायाकल्प प्रशस्ति अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झारड़ा, नरवर और घट्टिया को एक-एक लाख रुपए के अवार्ड व सिविल अस्पताल माधव नगर और खाचरौद को एक-एक लाख रुपए के अवार्ड प्राप्त हुए हैं। उन्हेल के. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने दो लाख रु. का अवार्ड प्राप्त किया है। नांदेड़, ढाबलाहर्दू, ताजपुर और कायथा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50-50 हजार रु. के अवार्ड प्राप्त हुए हैं।