सुरक्षा सैनिक और सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती शिविर का आयोजन 21 नवंबर से

सुरक्षा सैनिक और सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती शिविर का आयोजन 21 नवंबर से

सुरक्षा सैनिक और सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती शिविर का आयोजन 21 नवंबर से

उज्जैन । भारत सरकार  के पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली और एसएससीआई के संयुक्त तत्वाधान में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 21 नवंबर 2022 को शास. उत्कृष्ट उमावि खाचरोद, 22 नवंबर 2022 को शास. उत्कृष्ट उमावि बड़नगर, 23 नवंबर को 2022 को शास. उत्कृष्ट उमावि महिदपुर, 24 नवंबर 2022 को शास. उत्कृष्ट उमावि तराना, 25 नवंबर 2022 को शास. उत्कृष्ट उमावि घटिया और 26 नवंबर 2022 को शास. उत्कृष्ट उमावि उज्जैन में कुल 6 दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन किया जावेगा।

भर्ती अधिकारी नरेंद्र जागीरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें हिस्सा लेने वाले  अभ्यर्थी की योग्यता सुरक्षा सैनिक के लिए 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलोग्राम और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए योग्यता स्नातक, आयु 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलोग्राम आवेदन कर सकते हैं। चयनित युवाओं को रीजनल ट्रेनिंग सेंटर जवासा नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण के उपरांत 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जाएगी साथ ही पीएफ, ग्रेजुएटी, बोनस, पेंशन, इंश्योरेंस, प्रमोशन, मेडिकल, वेतन वृद्धि, ईएसआई और दो बच्चों की पढ़ने की सुविधा देश के जाने-माने स्कूल आईपीएस स्कूल देहरादून में, जैसी सुविधाएं भी प्राप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार उक्त तिथियों में 10वीं एवम्  12वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी, 1 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं।