उज्जैन विकास प्राधिकरण की व्यावसायिक योजना के अन्तर्गत निर्मित बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण किया

उज्जैन विकास प्राधिकरण की व्यावसायिक योजना के अन्तर्गत निर्मित बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण किया

उज्जैन विकास प्राधिकरण की व्यावसायिक योजना के अन्तर्गत निर्मित बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण किया गया है। इसके निर्माण से देवास रोड पर व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।


यूडीए की व्यावसायिक योजना अन्तर्गत इस वाणिज्यिक परिसर का निर्माण लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। परिसर का कुल क्षेत्रफल 2741 वर्गमीटर है। कॉम्पलेक्स में भूखण्ड का क्षेत्रफल 2231 वर्गमीटर है, जिसमें भूतल पर कुल 20 दुकानें, उद्यान एवं टॉयलेट ब्लॉक तथा प्रथम तल पर कुल 15 आफिस-कम-फ्लेट्स और द्वितीय तल पर भी कुल 15 आफिस-कम-फ्लेट्स का निर्माण किया गया है। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन विकास प्राधिकरण की व्यावसायिक योजना के अन्तर्गत बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण महानन्दा नगर सर्किट हाऊस के पास विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव तथा सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल, विवेक जोशी के आतिथ्य एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण श्याम बंसल की अध्यक्षता में वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर एवं शिलालेख का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में अतिथियों का तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बहादुर सिंह बोरमुंडला, ओम जैन, अनिल जैन कालूहेड़ा, जगदीश अग्रवाल, रूप पमनानी, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, वीरेन्द्र कावड़िया, सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजौरिया, जगदीश पांचाल, संजय अग्रवाल, परेश कुलकर्णी, क्षेत्रीय पार्षद निर्मला करण परमार, अशोक प्रजापत, भगवतीप्रसाद जोशी, अरूण भीमावद, आलोट के पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, क्षेत्रवासी एवं प्रबुद्धजन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ज्योति जैन ने किया और अन्त में आभार यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने प्रकट किया।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि शहर में व्यावसायिक गतिविधियों के लिये बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर के निर्माण पर शहरवासियों को बधाई दी। वाणिज्यिक परिसर में दुकानें, वकीलों के लिये चेंबर, डॉक्टर्स आदि के व्यवसाय की गतिविधि चलेगी। शहर में नित-नये विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि हमारा शहर नम्बर-1 बने, इसके लिये सदैव कार्य किये जा रहे हैं।
 यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल ने कहा कि शहर में चल रहे विकास के कार्यों में जनप्रतिनिधियों के समन्वय एवं प्रयासों से कार्य किये जा रहे हैं। सबकी सहभागिता से ही उज्जैन विकास प्राधिकरण ने व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन की दृष्टि से वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। इस कॉम्पलेक्स का नामकरण बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर के नाम से जाना जायेगा, जिसका आज अतिथियों के द्वारा नामकरण किया गया है। यह प्रशंसनीय है। परिसर में बनने वाली दुकानों आदि की लाँचिंग के लिये शीघ्र ही विकास प्राधिकरण के द्वारा विज्ञप्ति जारी की जा रही है। वाणिज्यिक परिसर सबके लिये लाभकारी होगा।

वीडियो देखें --