उज्जैन के RSS कार्यालय आराधना भवन के गेट पर गनमैन तैनात, मेटल डिटेक्टर भी लगाया…

उज्जैन के RSS कार्यालय आराधना भवन के गेट पर गनमैन तैनात, मेटल डिटेक्टर भी लगाया…
  • उज्जैन केरल में संघ कार्यलय में तोड़फोड़ जैसी घटना उज्जैन में न हो इसलिए पुलिस सतर्क--- 
  • आराधना भवन के गेट पर 4 गनमैन तैनात, मेटल डिटेक्टर भी लगाया…
  • परिसर की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिसकर्मी रहेंगे --

उज्जैन |  केरल में पीएफआई संगठन के द्वार बंद के दौरान कन्नूर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) के दफ्तर में पेट्रोल बम फेंकने की घटना सामने आई है। कन्नौज के मट्टानूर स्थित आरएसएस के दफ्तर में दो लोगों ने पेट्रोल बम फेंका। इस दौरान दफ्तर की खिड़की के शीशे भी टूट गए। पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि गुरुवार को एनआईए की ओर से पीएफआई नेताओं की गिरफ्तारी और छापेमारी के विरोध में संगठन ने आज केरल बंद बुलाया है।  

मध्यप्रदेश के उज्जैन में देवास गेट स्थित सरदारपुरा में बने आरएसएस के आराधना भवन पर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से एक चार के गार्ड की नियुक्ति की है वही मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए है सुरक्षा को देखते हुए ड्यूटी पर लगे सुरक्षा गार्ड और आरएसएस के पदाधिकारी के द्वारा  संतुस्टी होने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है एनआईए द्वारा पिछले दिनों शहर से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव को विराट नगर आगर रोड़ से पकडने के बाद इंटेलिजेंस से जिला पुलिस को मिली सूचनाओं के बाद सरदारपुरा स्थित संघ कार्यालय की सुरक्षा में 4 गनमैन के अलावा यहां मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगा दी गई है।संघ से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया की हमने सुरक्षा नहीं मांगी है पुलिस को लगा की सुरक्षा देनी चाहिए तो उन्होंर 1 गार्ड 24 घंटे के लिए लगाया है |

विडियो न्यूज़ देखे ---