Ujjain | बॉडी बिल्डिंग में कड़ाके की ठंड में भगवान राम के गानों पर धिरके शरीर सादक

Ujjain | बॉडी बिल्डिंग में कड़ाके की ठंड में भगवान राम के गानों पर धिरके शरीर सादक
  • देवास रोड पर हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता,
  • मिस्टर  *आयरन मेन* का खिताब *उदित गुडविन को आयरन मेन का  खिताब दीपक का बेस्ट पोजर को मिला, 
  • उज्जैन जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसीएशन ने कराया आयोजन,
  • अयोध्या राम मन्दिर लोकार्पण का दिया गया आमंत्रण,
  • 103 खिलाडियों ने भाग लिया,
उज्जैन । शनिवार देर रात देवास पर स्थित बॉडीबिल्डिंग हुई जिसमें राम के गानों पर नाचते दिखे बॉडीबिल्डर और फिल्मी गानों पर बॉडी दिखाते हुए नाश्ते दिखाई दिए बॉडीबिल्डर।
 शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश मुख्यालय, उज्जैन के तत्वावधान में उज्जैन डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 34 वीं जिला स्तरीय आयरन मेन ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का देवास रोड स्थिर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ।स्पर्धा में बायसेप्स, एब्डडामिनल, चेस्ट, थाई, ट्राइ सेपस, बेक मसलस में दीपक यादव सभी बॉडी बिल्डर पर भारी रहे और उज्जैन जिले के सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर के खिताब पर कब्जा जमाया । संगीत की धुन पर मांस पेशियों के प्रदर्शन मे बेस्ट पोजर और बेस्ट इंम्प्रोव्हड बॉडी एवम मस्कुलर मेन के ख़िताब भी दिए गए स्पर्धा के पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह व सुत्रधार शैलेंद्र व्यास रहे ।  यह आयोजन में खास बात यह रही कि अयोध्या में आने वाली 22 जनवरी को लोकार्पण होने वाले भव्य राम मंदिर का प्रचार प्रचार भी किया गया। इस दौरान भगवान राम के गानों पर बॉडीबिल्डर थिरकते नजर आए।
 चैंपियन जितेंद्र सिंह कुशवाह,जज्बा फाउंडेशन के इंजि. सरफराज कुरेशी, संदीप सिंह कुशवाह, एस आई देवेंद्र सिंह कुशवाह, समीर उल हक, मंडी बोर्ड के उप संचालक प्रवीण वर्मा ने किया... स्पर्धा के परिणाम निम्नानुसार रहे... 55 किलो वर्ग.. कुणाल गोसर (स्वर्ण) , युवराज उंटवाला (रजत) , नज़र उद्दीन (कांस्य) ... 60 किलो.. रूपेश संगत (स्वर्ण) , अरबाज खान (रजत) , शाहबाज खान (कांस्य)... 65 किलो... हनी मुलचंदानी (स्वर्ण) , मृदुल नेमा (रजत) , आनंद यादव (कांस्य) ... 70 किलो.. अभिषेक चौहान (स्वर्ण) , शोएब मोहम्मद(रजत) , आमिर (कांस्य) .. 75 किलो.. अफराज खान (स्वर्ण) , फतेह अली (रजत) , राम रामदासी (कांस्य) ...80 किलो.. उदित गुडविन (स्वर्ण) , अफजल अली (रजत) , विनय रामी (कांस्य) 85 किलो.. दीपक सिसोदिया (स्वर्ण) , तोहिद लाला (रजत) , मो. अनिक (कांस्य) . 90 किलो..आशिक भाटी (स्वर्ण) , आशीष ब्रिक्स (रजत) , अविनाश चौहान (कांस्य) ।
वीडियो देखें --