नर्मदा परिक्रमा पर निकला 300 संतों का काफिला पहुंचा उज्जैन

नर्मदा परिक्रमा पर निकला 300 संतों का काफिला पहुंचा उज्जैन

  • नर्मदा परिक्रमा पर निकला 300 संतों का काफिला पहुंचा उज्जैन,
  • श्री पंच अग्नि अखाड़ा के सभापति श्री महंत मुक्तानंद ब्रह्मचारी बापू जी के नेतृत्व में हो रही नर्मदा परिक्रमा,
  • श्री पंच अग्नि अखाड़े के सचिव स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी महाराज भी है नर्मदा परिक्रमा में शामिल,

उज्जैन | श्री पंच अग्नि अखाड़ा के सभापति श्री महंत मुक्तानंद ब्रह्मचारी बापूजी व स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी महाराज नर्मदा परिक्रमा के दौरान उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित श्री पंच अग्नि अखाड़ा पहुंचे। यहां करीब 300 संतों का काफिला मौजूद था। जहां-जहां संतों का पड़ाव रहता है वहां भोजन प्रसादी के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है। ऐसा ही आयोजन उज्जैन में भी हुआ। संतो और भक्तों को भोजन प्रसाद करवाया गया। श्री महंत मुक्तानंद ब्रह्मचारी बापू जी और स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा की वह धर्म का प्रचार, भारत सुखमय हो, विश्व गुरु बने, विकसित राष्ट्र बने और लोगों में धर्म के प्रति जन जागृति लाने के लिए यह परिक्रमा कर रहे हैं। नर्मदा जी के दर्शन मात्र से ही कल्याण हो जाता है और सभी पाप नष्ट होते हैं इसलिए भी यह परिक्रमा की जा रही है।  यहां बता दें कि संतों की यह नर्मदा परिक्रमा 21 मार्च को गुजरात के उत्तर तट मालसर से शुरू हुई है जिसका 7 अप्रैल को गुजरात के सोमनाथ में समापन होगा। यहां बता दें कि यह नर्मदा परिक्रमा वाहन द्वारा की जा रही है।