भारत जोड़ो यात्रा कल उज्जैन में निनोरा गांव मैं लगेगा दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, तैयारियां हुई संपन्न

भारत जोड़ो यात्रा कल उज्जैन में  निनोरा गांव मैं लगेगा  दिग्गज नेताओं का जमावड़ा,  तैयारियां हुई संपन्न
  • कल उज्जैन पहुंचेगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा,
  • पँथपीपलयी से होगा उज्जैन में मंगल प्रवेश, कांग्रेसियों ने को तैयारियां पूर्ण
  • निनोरा में होगा टी ब्रेक, 
  • दोपहर 2 बजे बाद करेंगे महाकाल दर्शन
  • दर्शन के बाद होगी आम सभा

उज्जैन । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल उज्जैन के पंथपिपलाई से प्रवेश करेगी जहा सुबह 10 बजे निनोरा के यथार्थ स्कूल में टी ब्रेक होगा और दोपहर 2 बजे बाद महाकाल दर्शन कर सभा को संबोधित करेंगे और रात्रि विश्राम उज्जैन में ही होगा। 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मंगल प्रवेश उज्जैन से होगा जहां पँथपिपलयी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने (bharatjodoyatra) राहुल गांधी के आगमन की तैयारी जोरों शोरो पर की है विधायक महेश परमार ने बताया कि पँथपिपलयी से यात्रा का मंगल प्रवेश होगा जहां बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ यात्रा में शामिल होंगे 7 किलोमीटर पैदल चलकर राहुल गांधी उज्जैन के निनोरा पहुंचकर टी ब्रेक होगा यात्रा संयोजक सोनू शर्मा ने बताया कि दोपहर 2 बजे निनोरा से राहुल गांधी वाहन के जरिये तपोभूमि पहुंचकर जेन संत से आशीर्वाद लेंगे तत्पश्चात महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन करेंगे। शाम 4 बजे सामाजिक न्याय परिसर में सभा को संबोधित करेंगे जिसके बाद रात्रि विश्राम सुरासा स्थित कालेज में करेंगे। 

यात्रा के स्वागत के लिए पूरे बुंदेलखंडी कलाकार प्रस्तुति देंगे तो वही मालवा के कलाकार भी मालवा का नृत्य प्रस्तुत करेंगे। तैयारियों को लेकर मौजूद रहे महेश परमार विधायक, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, बीनू कुशवाह ,अजीत सिंह, सोनू शर्मा, सुरेश चौधरी, रणछोड़ त्रिवेदी, कमल चौहान, मुकेश भाटी।

विडियो न्यूज़ देखे ---