मां चामुंडा मंदिर में बना गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड सबसे ज्यादा प्रसादी खिचड़ी बनाने का

मां चामुंडा मंदिर में बना गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड सबसे ज्यादा प्रसादी खिचड़ी बनाने का
मां चामुंडा मंदिर में बना गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड

उज्जैन |  बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को कई सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड मिल चुके हैं शाही सवारी के दिनमां चामुंडा मंदिर में खिचड़ी बनाकर एक और विश्व रिकॉर्ड हासिल हो गया है।

बाबा महाकाल की नगरी में अलग-अलग अचीवमेंट किए जाते हैं ऐसे में विश्व में बाबा महाकाल जाने जाते हैं वैसे ही बाबा महाकाल के सात उज्जैन में अलग-अलग अचीवमेंट के लिए भी उज्जैन पहचाना जाता है उज्जैन में शाही सवारी के दिन सबसे बड़ी मात्रा में खिचड़ी बनाने का रिकॉर्ड माता चामुंडा मंदिर को मिला माता रानी को चढ़ने वाले भोग को एफ एफ एफ एस एस आई द्वारा भी शुद्ध भोग में शामिल कर रखा है उच्च स्तरीय साबूदाने की खिचड़ी को गोल्डन बुक  ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने देखा आज या खिचड़ी वितरण शाही सवारी के दौरान 36000 से ज्यादा लोगों को बांटी जाएगी क्योंकि यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।