उज्जैन जिले में अतिवृष्टि को लेकर विद्यालयों में हुआ विद्यार्थियों का अवकाश घोषित
उज्जैन | मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट को लेकर अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने उज्जैन जिले में भी कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। उज्जैन में आज सुबह से ही तेज व हल्की बारिश का दौर जारी है लगातार इंदौर उज्जैन देवास क्षेत्रों में भी तेज बारिश हो रही है उज्जैन में अति वर्षा होने की मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है इसी के चलते प्रशासन ने उज्जैन जिले के कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के शासकीय व अशासकीय विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया है।