विश्व जनसंख्या दिवस  के अवसर पर जन- जागृति के लिए रैली निकली गई

विश्व जनसंख्या दिवस  के अवसर पर जन- जागृति के लिए रैली निकली गई

विश्व जनसंख्या दिवस  के अवसर पर जन- जागृति के लिए रैली निकली गई है।

उज्जैन |  विश्व मैं भारत आज सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है और इसकी जनसंख्या मैं तेजी से इजाफा हो रहा है। इसलिए लोगो मैं जागृति लाना आवश्यक है। इसलिए 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन द्वारा इस अवसर पर आयोजित जन- जागृति रैली का आयोजन किया गया। चरक हॉस्पिटल उज्जैन से निकली इस रेली को जिला स्वास्थ अधिकारी dr के सी परमार ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस रेली मैं शामिल स्वास्थ कार्यकर्ता ने जनसंख्या नियंत्रण के स्लोगन लेकर लोगो मैं जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने की अपील की।