कॉग्रेस प्रत्याशियों ने किया ट्रेजरी पर हंगामा,कलेक्टर ने कहा बैलट पेपर बॉक्स पर सील लगी हुई थी

कॉग्रेस प्रत्याशियों ने किया ट्रेजरी पर हंगामा,कलेक्टर ने कहा बैलट पेपर बॉक्स पर सील लगी हुई थी

कॉग्रेस प्रत्याशियों ने किया ट्रेजरी पर हंगामा,

बैलेट पेपर मतदान की पेटी की सील खुली होने के आरोप लगाया,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा बैलट पेपर बॉक्स पर सील लगी हुई थी, निर्वाचन विभाग ने पूरी वीडियो ग्राफी भी करवाई है,
 

उज्जैन । तीन विधानसभा के कॉग्रेस प्रत्याशियों ने शनिवार शाम ट्रेजरी कक्ष के बाहर पहुँच कर जामकर हंगामा किया।, तराना विधानसभा के प्रत्याशी महेश परमार , महिदपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश चंद्र बोस और उत्तर विधानसभा की माया राजेश त्रिवेदी सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता ने ट्रेजरी पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी के सामने बैलेट पेपर मतदान की पेटी की सील खुली होने के आरोप लगाया।
 
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना दिवस के एक दिन पूर्व जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलट को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना स्थल पर ट्रांसफर किया जा रहा था। इसकी सूचना सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी और प्रतिनिधियों को पूर्व में प्रदान की गई थी। ट्रांसफर के दौरान कुछ प्रतिनिधियों को यह शंका हुई की पोस्टल बैलट की पेटी के बाहर लगे ताले पर कागज की  सील नहीं लगी है। हंगामे का पता चलते ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर कांग्रेस प्रत्याशियों को समझाने पहुंचे और उसके बाद पूरा मामला शांत हुआ ।

कलेक्टर ने बताया की सारे डाक मत पत्र जिला कोषालय के डबल लॉक स्ट्रांग रूम में रखे जाते हैं। आज भी तीन डाक मत पत्र प्राप्त हुए थे और कल रविवार 3 दिसंबर को प्रातः 7 बजकर 59 मिनट तक प्राप्त होंगे तो उन्हें भी स्वीकार किया जाएगा। ईटीपीबीएस के द्वारा प्रतिदिन किए गए डाक मत पत्र ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में आते हैं और उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट में रखना पड़ता है। इसकी पूर्व सूचना सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों को दी गई है और प्रतिदिन उन्हें जानकारी भी भेजी जाती है कि निर्धारित तिथि पर ईटीपीबीएस से कितने डाक मत पत्र प्राप्त हुए। यह आरोप लगाना बिल्कुल गलत है कि बैलेट पेपर पेटी का ताला टूटा है। ताला लगा हुआ था, बॉक्स पर सील लगी हुई थी । किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही पाई गई है।

वीडियो देखें --